टाटा स्टील (Tata Steel) अच्छी कंपनी है। आने वाले समय में जब यूरोप में टाटा की कंपनी कोरस के हालात सुधरेंगे तो उसका असर इस स्टॉक की बैलेंस शीट पर भी देखने को मिलेगा।
टाटा स्टील के स्टॉक में ऊपर की चाल 150 से 180 रुपये के स्तर तक लेकर जायेगी। इसमें स्टॉप लॉस 100 रुपये के स्तर पर लगाया जाना चाहिये। इस स्टॉक के बारे में और जानकारी के लिए देखिये इनॉक इंटरमीडियरीज विजय चोपड़ा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
#tatasteelsharenews #tatasteelshare #tatasteelsharelatestnews #tatasteelshareanalysis #tatasteelshareprice #tatasteel #tatasteelsharetargetprice #tatasteelsharepriceprediction #vijaychopra #enochintermediaries
(शेयर मंथन, 12 जनवरी 2023)