देखिये यहाँ मामला थोड़ा गड़बड़ है। जिस स्ट्रक्चर के साथ ब्रेंट घूम रहा है उसके हिसाब से तो 88 का भाव निकल जाना चाहिये। ये स्तर निकल गया तो 100 तक तो पहुँच ही जायेगा और इसके बाद अगले स्तर की लड़ाई शुरू हो जायेगी।
वैसे इसका 88 पर रुकना मुझे मुश्किल लग रहा है क्योंकि चीन के दरवाजे खुल रहे हैं। इससे बड़े पैमाने पर चीजें बदलेंगी, तो उसी हिसाब से सबकुछ देखना चाहिये। ब्रेंट क्रूड के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
#brentcrudeoil #crudeoilpricenewstoday #oilcrudeforecast #crudeoilelliottwaveanalysis #crudeoiltrading #oiltechnicalanalysis #crudeoilpriceprediction #mcxcrudeoilintradaystrategy #mcxcrudeoiltrading #mcxcrude #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 18 जनवरी 2023)