एक निवेशक: मेरे पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) के 3300 शेयर हैं जिनका खरीद भाव 84 रुपये है। लंबी अवधि का नजरिया है, उचित सलाह दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पैसा बना रहे हैं और उनके स्टॉक अभी अच्छे चल रहे हैं। लेकिन इनके लिए अगला वित्त वर्ष मुश्किलों भरा हो सकता है क्योंकि जमा की दरें बढ़ रही हैं। इसलिये इनकी कमाई पर असर आयेगा और इसका प्रभाव इनके शेयरों पर भी देखने को मिलेगा। यह स्टॉक खरीदने का मौका तब तक नहीं बनता जब तक 86 रुपये वाले टॉप के ऊपर बंद होना शुरू न कर दे। इसमें नीचे की तरफ 50 डीएमए के नीचे यानी 77 रुपये से नीचे जाने पर सतर्क रहने की जरूरत है।
#unionbanksharenews #unionbankshareanalysis #unionbanksharenewstoday #unionbanksharelatestnews #unionbankofindia #unionbanksharetarget #unionbankshare #unionbankshareprice #unionbanksharereview #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 21 जनवरी 2023)