राजीव सनवाल : स्टर्लिंग टूल्स (Sterling Tools) के शेयर स्विंग ट्रेडिंग के नजरिये से खरीदना चाहता हूँ। उचित सलाह दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : स्टर्लिंग टूल्स छोटी कंपनी है और इसका स्टॉक भागते समय में नहीं खरीदना चाहिये। पहले इसका ट्रेंड समझिये और उसके बाद फैसला कीजिये। इसमें 255 के आसपास स्विंग शुरू हुआ है तो इसका स्टॉपलॉस उसी स्तर पर रहेगा। इसमें 290-295 के दायरे में पहला सहारा है। यह शेयर इस समय तेजी के दबाव में आ चुका है। इसके बारे में मेरी सलाह यही है कि इसे गिरावट में खरीदना चाहिये। इसकी आगे की चाल नतीजों पर आधारित होगी। सेक्टर अच्छा है और कंपनी में भी कोई दिक्कत नहीं नजर आ रही है।
#sterlingtoolssharenews #sterlingtoolslatestsharenews #sterlingtoolsltd #sterlingtoolsstockanalysis #fundamentalanalysisofsterlingtools #sterlingtoolssharetechnicalanalysis #sterlingtoolsltdshareprice #sterlingtoolssharetarget #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 21 जनवरी 2023)