शुभम जैन: मेरे पास कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के 50 शेयर 1980 रुपये के भाव पर हैं। छोटी अवधि का नजरिया है। उचित सलाह दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : कोटक महिंद्रा बैंक ट्रेडिंग का नहीं निवेश का स्टॉक है। इसे लेकर लंबे समय के लिए रखें और गिरावट में थोड़ा-थोड़ा करके इकट्ठा करते रहे। मुझे लगता है कि इसके स्टॉक में सुधार तिमाही नतीजों के बाद ही देखने को मिल सकता है। यह स्टॉक काफी लंबे समय से एक दायरे में घूम रहा है। इस देखकर अभी जो समझ में आ रहा है उससे लगता है कि इसके भाव 1700 रुपये के नीचे नहीं जायेंगे। कोटक बैंक के स्टॉक लंबे समय से एक दायरे में चल रहे हैं।
#kotakbanksharenews #kotakbankshareanalysis #kotakmahindrabankshare #kotakmahindrabanksharenews #kotakmahindrabankshareprice #kotakbanksharetarget #kotakmahindrabank #kotakbank #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 23 जनवरी 2023)