राहुल कुमार: महिंद्रा ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive) में करीब 14-15 साल का ब्रेकआउट है, मैंने थोड़े से शेयर खरीदे हैं, उचित सलाह दें?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : आपने अच्छी कंपनी चुनी है और आपकी रीडिंग भी सही है। यह स्टॉक जब 50 डीएमए को नहीं तोड़ रहा है, तब तक सब सही है। इसमें नया उच्च स्तर बनने की संभावना बिलकुल बनी हुई है और साथ ही मुझे लगता है करेक्शन भी होना चाहिये। लेकिन अभी इसमें करेक्शन के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। मेरे हिसाब से करेक्शन के बाद ही इसमें अगली बड़ी चाल आयेगी। ये स्टॉक 373 के नीचे बंद होगा तो इसमें करेक्शन आ सकता है।
#mahindraautomotiveshareprice #mahindracieautoshareprice #hindalcoshareprices #mahindraautoshareprice #mahindcieshareprice #mahindracarshareprice #techmahindrashareprice #mahindrasharepricense #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 25 जनवरी 2023)