निफ्टी जब तक 17800 के स्तर पर बंद भाव के आधार पर टिका हुआ है तक तब यहाँ गिरावट में खरीदारी के मौके बने हुए हैं। लेकिन इसे बैंक निफ्टी का साथ मिलेगा तभी यह मौजूदा स्तरों पर टिका रह सकता है।
निफ्टी बैंक का रोजाना का स्ट्रक्चर निफ्टी से बेहतर चल रहा है। निफ्टी बैंक अब 42800 या 43000 के ऊपर बंद होने लगता है तो भी बाजार में उम्मीद बनने लगेगी। बाजार की चाल के बारे में बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।
#bankniftyprediction #bankniftyniftyprediction #niftypredictionfortomorrow #niftylivetrading #niftytradinglive #bankniftylivetrading #bankniftyoptionsfortomorrow #livedaytrading #intradaytradinglive #intradaylivetrading #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 26 जनवरी 2023)