अनिल मिश्रा: टाटा स्टील (Tata Steel) पर मध्यम से छोटी अवधि के लिए नजरिया बताइये। मेरी खरीद 95 रुपये की है।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मुझे इस स्टॉक में काफी गर्मी दिख रही है। इसके नतीजे आने के बाद इसमें और भी मुनाफा वसूली होगी। इसका ढाँचा सकारात्मक लग रहा है इसलिए मुझे लगता है कि इसे 140 रुपये का स्तर छूना चाहिए। इस समय धातु का स्ट्रक्चर मध्यम अवधि में अनुकूल लग रहा है, इस सेक्टर का सबसे अच्छा स्टॉक टाटा स्टील है। इसके अलावा इसमें 100 का स्तर मजबूत रहता है तो 140 का स्तर मुश्किल नहीं लगता है। लेकिन 100 के नीचे बंद होने पर यह लक्ष्य मुश्किल होगा। यह गिरावट में खरीदारी का अच्छा विकल्प है।
#tatasteelsharetargetprice #tatasteelsharepricenews #tatasteelsharepriceprediction #tatasteel #tatasteelbslshare #tatasteeldividend2022 #tatasteelsplitnews #tatasteelsharepricetoday #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 27 जनवरी 2023)