अरुण श्रीवास्तव: मेरे पास वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड (Westlife Foodworld) के 50 शेयर जिनका खरीद भाव 662 रुपये है, नजरिया लंबी अवधि का है और मेरा स्टॉप लॉस क्या होना चाहिए, उचित सलाह दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक में अभी टॉपिंग आउट स्ट्रक्चर है। इसे देखकर लग रहा है कि यह 620 रुपये के आसपास का 200 डीएमए का स्तर छूकर आयेगा। इस आशंका को दूर करने के लिए इसे कम से कम 750-755 से ऊपर बंद होना चाहिए। इससे पहले इसमें नीचे की चाल जो शुरू हुई है वो खत्म नहीं होगी। इसमें मुझे नहीं लगता है कि कोई समस्या है, बस अभी खरीदने से बचियेगा। एक बार इसकी तस्वीर साफ हो जाए और यह 750 के ऊपर बंद होने लगे। उसके बाद इसमें खरीदारी कर सकते हैं।
#westlifefoodworld #westlifefoodworldshare #westlifedevelopmentshareprice #westlifedevelopment #westlifefoodworldsharenews #westlifefoodworldsharetarget #westlifefoodworldshareanalysis #westlifefoodworldsharereview #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 27 जनवरी 2023)