गौरव सिंह: श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) के बारे में आपकी क्या सलाह है? नजरिया छोटी अवधि का है।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक में शुक्रवार का निचला स्तर बेहद अहम है, क्योंकि इसके नीचे अगर ये बंद होता है तो इसका उच्च स्तर महत्वपूर्ण स्तर बन जायेगा। उसके पहले ये तेजी में बेचने वाली श्रेणी में चला जाएगा। यह 48.20 रुपये के न्यूनतम स्तर को नहीं तोड़ता है तो कंसोलिडेट करने की इसकी उम्मीद बनी रहेगी। इसमें तेजी तभी आयेगी जब यह 56-57 रुपये के स्तर के ऊपर बंद होगा। जब तक यह स्तर नहीं निकल जाता है तब तक यह तेजी में बेचने वाला स्टॉक रहेगा।
#shreerenukasugarslatestnews #shreerenukasugars #shreerenukasugarssharepricetarget #shreerenukasugarsshareanalysis #shreerenukasugarsshareprice #renukasugarsharenewstoday #renukasugarsharelatestupdates #renukasugarsharebuyornot #shreerenukasugarsshare #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 30 जनवरी 2023)