निफ्टी में 17300 के आसपास अच्छा सपोर्ट बनता है। बाजार में एक अप्रत्याशित घटना हुई और इसका असर भी हमें देखने को मिला है। लेकिन इसका मतलब यह कहीं से निकाला जा सकता है कि बाजार धड़ाम हो जायेंगे।
बाजार में कंसोलिडेशन है और इस निफ्टी में 50 डीएमए के नीचे आ चुका है। इसमें 200 डीएमए का स्तर आता है, तब भी घबराने की कोई बात नहीं है। बाजार में कोई कमजोरी नहीं दिखाई दे रही है। आगे की चाल समझने के लिये जरूर देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#adanisharenewstoday #adaninewstoday #adaninews #adanihindenburg #adanisharenews #adanigroupsharenews #adanireplytohindenburg #niftypredictionfortomorrow #niftylivetrading #niftytradinglive #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 01 फरवरी 2023)