मैंने पिछली बार भी कहा था कि ब्रेंट क्रूड का 88 डॉलर के ऊपर जाने का मतलब है कि इसमें एक बाद फिर उछाल देखने को मिल सकता है।
इसमें कितना उछाल आयेगा, ये तो नहीं कह सकते हैं, लेकिन इसे 200 डीएमए तक जाकर आना चाहिए। ब्रेंड थोड़ संभल रहा है और काफी गिरावट के बाद एक तेजी आनी बनती है। उसके बाद फिर इसकी चाल नीचे की हो जायेगी। ब्रेंट क्रूड के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
#brentcrudeoil #crudeoilpricenewstoday #oilcrudeforecast #crudeoilelliottwaveanalysis #crudeoiltrading #oiltechnicalanalysis #crudeoilpriceprediction #mcxcrudeoilintradaystrategy #mcxcrudeoiltrading #mcxcrude #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 01 फरवरी 2023)