प्रदीप मोदी : कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के 50 शेयर 1822 रुपये पर एक-दो साल के लिए खरीदे हैं। क्या औसत करें या इंतजार करें?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक से मैं भी काफी निराश हूँ, क्योंकि यह काफी समय से कंसोलिडेशन में है और खरीदने का संकेत देने के बाद भी इसमें कुछ नहीं हुआ। अब दिक्कत ये हो गयी है कि इसका स्ट्रक्चर पूरी तरह से नीचे की ओर हो गया है और जब तब यह इस स्थिति से बाहर नहीं आता, तब तक इसके बारे में मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूँ। कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक के बारे में ये बात याद रखिये कि ये निवेश का स्टॉक है, ट्रेडिंग का नहीं। यह स्टॉक आपको पैसा बना कर देगा, निश्चिंत रहें।
#kotakmahindrabankshareprice #kotakmahindrabanksharenews #kotakmahindrabanknse #kotakmahindrabankshareanalysis #kotakmahindrabanksharepricetarget #kotakbanksharenewstoday #kotakmahindrabankstock #kotakbanksharelatestnews #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 03 फरवरी 2023)