अदाणी मामले में थोड़ा असर है और वो रहेगा, क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का बड़े उद्योगों में लेन-देन बड़े पैमाने पर होता है। निजी सेक्टर के बैंकों पर इसका असर थोड़ा कम आयेगा।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारतीय स्टेट बैंक की साख कमजोर हो गयी है या यह डूबने वाला है। भारतीय जीवन बीमा निगम से स्टॉक की जहाँ तब बात है तो उसमें भी जो करेक्शन हुआ है वो अदाणी समूह के शेयरों के अनुपात में ही हुआ है। इस मामले में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बाताचीत।
#licsharenews #sbishare #adanilatestnews #licshare #licsharelatestnews #adanisharetargets #adanigroupsharenews #adanihindenburgresearchreportnews #sbisharenewstoday #sbilifesharenews #sbisharenews #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 10 फरवरी 2023)