कच्चा तेल पर मेरा नजरिया बिल्कुल नहीं बदला है। मुझे लगता है कि इसे 80 से 100 के बीच में कंसोलिडेट करना चाहिए। इसका चार्ट देखकर लग रहा है कि इसमें आगे की चाल 88 डॉलर का स्तर निकलने के बाद ही बनेगी, उससे पहले मुझे तो नहीं लगा रहा है।
मुझे लगता है कि ब्रेंट क्रूड को 80 डॉलर के नीचे जाना चाहिए। लेकिन अभी उसका समय नहीं आया है। ब्रेंट क्रूड के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
#crudeoiltrading #mcxcrudeoillivetradingtoday #crudeoilmcxlive #crudeoilstrategy #crudeoiloptiontradinglive #crudeoilliveanalysis #mcxcrudeoiltarget #brentcrudeoil #crudeoilelliottwaveanalysis #oiltechnicalanalysis #crudeoilpriceprediction #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 13 फरवरी 2023)