निफ्टी 18200 के आसपास तक जायेगा, उसमें दिक्कत नहीं है। तिमाही नतीजों का दौर अब सिमटने लगा है। नतीजे ज्यादातर अच्छे ही रहे हैं। मेरे नजरिये से निफ्टी एक दायरे में ही रहेगा और 18200 के आसपास निफ्टी को रुकावट मिलेगी।
इससे आगे गया तो थोड़ा ऊपर की चाल मिल सकती है। लेकिन मुझे नहीं लगता है 19000 का स्तर अभी देखने को मिलेगा। निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#niftyprediction #niftylatestnews #nifty #bankniftynewstoday #sharebaazarnewstodayhindi #sharemarketlatestnewshindi #shareprice #niftytoday #niftyshareprice #bankniftychart #bankniftyoptionchain #bankniftyfuture #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 13 फरवरी 2023)