मनीष दुधाग्र : एसडब्ल्यू सोलर (Sterling and Wilson Renewable Energy) के शेयर जिनका खरीद भाव 415 रुपये था, अभी 270 रुपये के आसपास चल रहा है। क्या करें रहें या निकल जायें?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : आपने बहुत सब्र किया है, तो थोड़ा और कर लीजिये। एसडब्ल्यू सोलर या स्टर्लिंग ऐंड विल्सन रिन्यूवेबल एनर्जी के स्टॉक में और उम्मीद तो नजर आ रही है। इसे नतीजों का सहार मिल जाये तो इसमें स्ट्रक्चर बनता हुआ लग रहा है। ये ऐसी जगह पर है कि अगर यहाँ से हिट ले लेता है तो इसका बेहतर समय आने लगेगा। 12 से 14 महीनों में 400 रुपये के स्तर के आसपास आने के आसार तो हैं इसके।
#swsolarsharelatestnews #swsolarsharenews #sterlingandwilsonsolarshare #swsolarshareanalysis #swsolarsharetarget #sterlingandwilsonsharereview #swsolarshareprice #swsolarsharehistory #sterling&wilsonsolarshare #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 19 फरवरी 2023)