जेके मौर्य : फसीएस सॉफ्टवेयर सोल्यूशंस (FCS Software Solutions) एक लाख रुपये का खरीद रखा है तीन रुपये के भाव पर। इसमें क्या करना चाहिए? और खरीद लें या गिरने का इंतजार करना चाहिए?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक में ट्रेंड पूरी तरह से नीचे की तरफ है, सारे डीएमए के नीचे चल रहा है। इस स्टॉक में तीन रुपये का जो स्तर है वहाँ पर इसको काफी परेशानी है। यहीं पर इसका 200 डीएमए भी है। आप इस स्टॉक का इतिहास उठा कर देख लीजिये, इसे 200 डीएमए निकालने में पहले भी काफी परेशानी रही है। इसकी कहानी कुल इतनी है कि अगर ये 200 डीएमए से निकल गया तो भाग्य जागेंगे, नहीं तो ये स्टॉक 1.50 रुपये में कुछ दिन में मिलेगा।
#fcssoftwaresharelatestnews #fcssoftwaresolutionssharenews #fcssoftwaresolutionsshareprice #fcssoftwaresolutionsshare #fcssoftwarestocknews #fcssoftwaresolutionsshareanalysis #fcssoftwaresolutionssharetarget #fcssoftwaresolutionsltdreview #fcssoftwaresharenews #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 20 फरवरी 2023)