दीपेन कुशवाहा : बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills) में लंबी अवधि के निवेश के लिए क्या सलाह है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक को लेकर मेरा नजरिया कुछ खास अच्छा नहीं है, क्योंकि ये स्टॉक कंसॉलिडेशन में चल रहा है। ये स्टॉक जब 400 रुपये के ऊपर बंद होगा तो आपको मनोवैज्ञानिक सपोर्ट मिलेगा, टेक्निकल सपोर्ट मिलेगा और आपके अच्छे दिन आयेंगे। ऐसा नहीं होता है तो ये स्टॉक 350 रुपये से 400 रुपये के बीच 15% से 17% के दायरे में घूमता रहेगा। मेरी नजर में इसे पोर्टफोलियो स्टॉक नहीं बनाना चाहिये।
#balrampurchinishare #balrampurchinisharenews #balrampurchinisharetarget #balrampurchinishareanalysis #balrampurchinishareprice #balrampurchinishareresult #balrampurchinisharereview #balrampurchinimillssharehistory #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 21 फरवरी 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)