सरस : वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयरों की खरीद 1050 रुपये पर है। आपकी क्या सलाह है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मुझे ऐसा लग रहा है कि इस सेक्टर में दिसंबर के बाद से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में माँग बढ़ने की उम्मीद है। अगर परिस्थितियाँ ठीक रहीं तो वरुण बेवरेजेज को इस सेक्टर के अनुकूल होने का फायदा मिल सकता है। मेरी नजर में इस कंपनी में दुविधा की कोई बात नहीं है, लेकिन वैलुएशन का मसला रहेगा। मेरे हिसाब से ये एक पोर्टफोलियो स्टॉक है और इसमें साल-दो साल कम से कम आपको टिकना चाहिए। मुझे लगता है कि ये स्टॉक आपको अच्छा पैसा बना कर देगा।
#varunbeveragessharelatestnews #varunbeveragessharenews #varunbeveragesshare #varunbeveragesshareanalysis #varunbeveragessharetarget #varunbeveragesshareresults #varunbeveragesshareprice #vblsharelatestnews #vblsharenews #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 24 फरवरी 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)