एक निवेशक : मैंने विप्रो (Wipro) के शेयर 600 रुपये पर ले रखे हैं, अभी का भाव 400 रुपये पर है। इसमें आपकी क्या सलाह है?
बाजार विश्लेषक शर्मिला जोशी : विप्रो के आँकड़े अपने क्षेत्र की दूसरी दग्गज कंपनियों के मुकाबले थोड़े कम लगेंगे और इसकी हमेशा ये दिक्कत रहती है क्योंकि इसके मैनेजमेंट के पास शेयरों का बड़ा हिस्सा है। इसका फ्लॉटिंग स्टॉक काफी कम है, तो इसकी सहभागिता औरों के मुकाबले कम ही रहती है। इस वजह से इसके नतीजे भी प्रभावित रहते हैं, ऊपर-नीचे होते रहते हैं। टॉप चार में ये मेरा सबसे कम पसंदीदा स्टॉक है। मेरे हिसाब से निवेशक को इस स्टॉक से निकल कर आईटी क्षेत्र की किसी और कंपनी में पैसा लगाना चाहिए।
#wiprosharelatestnews #wiprosharenews #wiproshareprice #wiproshareanalysis #wiproshare #wiprosharepricetarget #wiprosharehistory #wiprosharebonus #wiprosharereview # sharmilajoshi
(शेयर मंथन, 25 फरवरी 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)