नंदलाल माहिया : मैंने पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) के 235 शेयर 220 रुपये के भाव पर खरीदे हैं, नजरिया 2025 तक का है। आपकी क्या सलाह है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक का ट्रेंड बहुत खराब नहीं है। इसमें 50 डीएमए के ऊपर सपोर्ट नजर आ रहा है। इसमें 228 रुपये के भाव के ऊपर फिर से ट्रेंड बनता हुआ नजर आयेगा। यह स्टॉक जब तक 210 रुपये के नीचे नहीं फिसलता है, तब तक इसका ट्रेंड बदलने के आसार बने रहेंगे। इस स्तर के नीचे मेरा कोई नजरिया नहीं रह जायेगा। इसमें 200 डीएमए अगर टूट गया तो दिक्कत ज्यादा हो सकती है, इसके अलावा कोई परेशानी नहीं है।
#petronetlng #petronetlngsharenews #petronetlngshareprice #petronetlngsharetradingideas #petronetlngtradingstrategy #petronetlngstockanalysis #petronetlngsharetargetprice #petronetlngsharebuysell #petronetlnglatestnews #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 28 फरवरी 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)