ओम नंदकुले, अकोला : मैंने ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर 904 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। क्या इसे रखे रहें या बेच देना चाहिए?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : ऐक्सिस बैंक का स्टॉक जब तक 890 रुपये के ऊपर बंद नहीं होता है, तब तक इसमें 800 रुपये तक फिसलने की आशंका बनी रहेगी। मुझे लगता है कि ऐक्सिस बैंक समेत पूरे बैंकिंग सेक्टर में करेक्शन आना चाहिए। ऐक्सिस बैंक के स्टॉक के भाव में 800 रुपये पर मैं ज्यादा सहज हूँ, जबकि 900 रुपये की तरफ जाने पर मैं असहज हूँ। इसमें 890 के ऊपर बंद होने से पहले गति नहीं आयेगी। तब तक यह तेजी में बेचने वाला स्टॉक बना रहेगा।
#axisbank #axisbankshare #axisbankstock #axisbanksharenews #axisbankshareanalysis #axisbanksharelatestnews #axisbankshareprice #axisbanksharetarget #axisbanksharepricetoday #axisbanksharetomorrow #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 28 फरवरी 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)