जितेंद्र गुप्ता, दिल्ली : बीएचईएल (Bharat Heavy Electricals) के 500 शेयर 92 रुपये के भाव पर खरीदे थे। अभी 77.50 रुपये का भाव है। क्या इस महीने 90 रुपये पर जा सकता है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : बीएचईएल में आपकी उम्मीद पूरी होने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। यह स्टॉक 200 डीएमए और 50 डीएमए सबका परीक्षण करके रुका हुआ है। इसमें आपका भाव आने की उम्मीद है, लेकिन इसका भविष्य का ट्रेंड अब भी सकारात्मक नहीं हुआ है। जब तक यह 72 रुपये के भाव के नीचे नहीं जाता है, तब तक आपकी उम्मीद कायम रहेगी। इसमें असल समस्या 67 रुपये के नीचे शुरू होगी, उससे पहले नहीं।
#bhelsharelatestnews #bhelshareprice #bhelsharenews #bhelshareanalysis #bhelsharetarget #bhelsharereview #bharatheavyelectricalsshare #bharatheavyelectricalssharetoday #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 14 मार्च 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)