डॉ. दीपक गुप्ता, कुरुक्षेत्र : बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) पर आपकी सलाह क्या है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : आपने ये स्टॉक जिन स्तरों पर भी लिया हो, मैं ये बताना चाहता हूँ कि फरवरी 2022 के बाद ये स्टॉक खरीदारी की श्रेणी में आया ही नहीं है। अब एक साल का समय हो गया है और मेरे हिसाब से अब भी ये स्टॉक उस दायरे से बाहर है। खरीद वाली श्रेणी में आने के लिए इसे कम से कम 6540 रुपये के स्तर के ऊपर मजबूती से बंद होना चाहिए। यहाँ पर इसे 200 डीएमए का सपोर्ट इसे नहीं मिला है और इस स्तर को निकालना जरूरी है।
#bajajfinancesharelatestnews #bajajfinancesharenews #bajajfinanceshare #bajajfinance #bajajfinanceshareprice #bajajfinanceshareanalysis #bajajfinancesharetarget #bajajfinancesharecrash #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 15 मार्च 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)