किशोर सिन्हा, धनबाद : यस बैंक (Yes Bank) में लॉक-इन खत्म होने का क्या असर हो सकता है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इसके आँकड़ों में तो ऐसा कुछ नहीं दिख रहा जिससे लगे कि लॉक-इन खत्म होने के बाद लोगों की इसमें घबराहट खत्म हो गयी है। इसे देख कर लग रहा है कि ये 16 रुपये पर बहुत मजबूत सहारा लेकर चल रहा है और इसका ये बॉटम रहना चाहिए। लॉक-इन खुलने के बाद कुछ लोग निकल भी रहे होंगे, लेकिन इसमें जो लोग फंसे हैं वो 300 रुपये पर खरीदने वाले हैं। यह स्टॉक 16 से 19 रुपये के दायरे में रहेगा।
#yesbank #yesbankshare #yesbanknews #yesbanklatestnews #yesbankcrisis #yesbanksharenews #yesbankshareprice #yesbanksharetarget #yesbankcrisisexplained #yesbankshareanalysis #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 17 मार्च 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)