कच्चा तेल को इतनी जल्दी नीचे नहीं आना चाहिए था। मेरे हिसाब से इसमें एक तिमाही का और कंसोलिडेशन होना चाहिए। यह अमेरिका में आये बैंकिंग संकट का असर है, अन्यथा क्रूड इतनी जल्दी और इतनी तेजी से नीचे नहीं आता।
इस घटना से क्रूड का रास्ता ही बदल गया है। अब इसके 68 से 70 डॉलर के दायरे में जाने के आसार बढ़ गये हैं। ब्रेंट क्रूड के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
#crudeoilpriceforecast #brentcrudeoilprice #crudeoilpricesdrop #crudeoilpricesdecline #crudeoilprice #crudeoiltrading #crudeoilpricerise #globalcrudeoilprices #mcxcrudeoillivetradingtoday #mcxcrudeoiltarget #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 22 मार्च 2023)