निफ्टी के ताजा आँकड़े यही कह रहे हैं कि गुरुवार का बॉटम काफी मजबूत है। उसी के आधार पर जिनको खरीदारी करनी है, वो अपनी जेब की गहराई के हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं।
गुरुवार का निचला स्तर अगर टूटेगा तो फिर से गिरावट आ सकती है। वैसे मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होगा, क्योंकि बाजार की ताजा स्थिति इसी ओर इशारा कर रही है। निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#niftyprediction #niftylatestnews #nifty #bankniftynewstoday #sharebaazarnewstodayhindi #sharemarketlatestnewshindi #shareprice #niftytoday #niftyshareprice #bankniftychart #bankniftyoptionchain #bankniftyfuture #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 22 मार्च 2023)