शेयर मंथन में खोजें

Budget 2024 : कैपिटल गेन टैक्स बढ़ने को बाजार सहजता से लेगा

वेंकट चलसानी
सीईओ, एम्फी
वित्त मंत्री ने आज एक विकासोन्मुख बजट पेश किया है। पूँजीगत व्यय (capital expenditure) में कटौती किये बिना राजकोषीय समेकन (fiscal consolidation) पर ध्यान केंद्रित करना और विकसित भारत के लिए स्पष्ट रोडमैप तैयार करना बेहद सकारात्मक है।

रोजगार सृजन, कौशल विकास और एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ-साथ मध्यम वर्ग को कर राहत देने पर जोर देने से लोगों के हाथों में अधिक आय आयेगी।
दीर्घकालिक पूँजीगत लाभ कर (Long Term Capital Gains tax) या एलटीसीजी के लिए छूट सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ा कर 1.25 लाख रुपये तक करना एक स्वागत-योग्य बदलाव है। हालाँकि एलटीसीजी (LTCG) और अल्पावधि पूँजीगत लाभ कर (STCG) की दरों में परिवर्तन की उम्मीद नहीं थी, फिर भी बाजार इसे सहजता से लेगा।
हमें यह जान कर खुशी हुई कि धारा 50एए के तहत 'निर्दिष्ट म्यूचुअल फंड' (Specified Mutual Funds) की परिभाषा में बदलाव की एम्फी की माँग को स्वीकार कर लिया गया है और इससे अब तक प्रभावित फंडों के लिए कराधान (taxation) युक्तिसंगत होगा। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2024)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"