एशियाई बाजारों में कमजोरी और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के कारण वैश्विक स्तर पर बने नकारात्मक माहौल के बीच भारतीय शेयर बाजार आज सपाट खुले।
शुरुआती कारोबार में ऑटो, ऊर्जा और इन्फ्रा शेयरों में कमजोरी है, जबकि आईटी, मेटल और धातू शेयरों में मजबूती दिख रही है। वहीं रुपया, डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की मजबूती के साथ 67.90 पर खुला है।
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,689.60 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,783.75 पर खुल कर 35,613.31 के निचले स्तर स्तर तक फिसला। 10 बजे के करीब सेंसेक्स 12.56 अंक या 0.04% कमजोरी के साथ 35,677.04 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,821.85 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,822.90 पर खुल कर 5.35 अंक या 0.04% की गिरावट के साथ 10,816.50 पर है।
वहीं आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में हालात अच्छे हैं। बीएसई मिडकैप में 0.04% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.24% की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 0.19% और निफ्टी स्मॉल 100 0.48% की मजबूती दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 22 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 11 शेयरों में मजबूती है। (शेयर मंथन, 25 जून 2018)
Add comment