कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को तेल-गैस शेयरों में कमजोरी के बीच भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
ओपेक और रूस के उत्पादन बढ़ाने पर सहमत होने से तेल की कीमतों में 2% से अधिक की गिरावट आयी है। वहीं अमेरिका-चीन में चल रहे व्यापार तनाव के कारण एशियाई और यूरोपीय बाजारों में कमजोरी आयी, जिसका असर भारतीय बाजार भी पड़ा। आज प्रमुख बैंकों, फार्मा और धातू शेयरों में मुनाफावसूली भी हुई।
बीएसई सेंसेक्स 35,689.60 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,783.75 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,806.97 अंकों के शिखर तक चढ़ा। सत्र के अंत में सेंसेक्स 219.25 अंक या 0.61% की कमजोरी के साथ 35,470.35 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,821.85 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,822.90 पर खुल कर 59.40 अंकों या 0.55% की गिरावट के साथ 10,762.45 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,831.05 और निचला स्तर 10,753.05 का रहा।
वहीं आज छोटे-मंझोले बाजारों में भी बिकवाली दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.80% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.89% की गिरावट दर्ज की गयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.54% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.62% की कमजोरी आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 07 शेयर हरे और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इन्फोसिस में 2.07%, वेदांत में 2.07%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.70%, इंडसइंड बैंक में 0.64%, एचडीएफसी बैंक में 0.58% और टीसीएस में 0.48% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे टाटा मोटर्स में 5.94%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.79%, कोल इंडिया में 2.28%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.05%, ऐक्सिस बैंक में 1.81% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.81% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 14 शेयरों में तेजी के साथ 35 शेयरों में मंदी रही, जबकि इसका एक शेयर सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 जून 2018)
Add comment