वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार भी आज कमजोरी के साथ खुला।
मगर शुरुआती कारोबार से ही बाजार में खरीदारी देखने को मिली, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में आ गये। दरअसल अमेरिका तथा विश्व की अन्य बड़ी अर्थव्यवस्ताओं के बीच बढ़ते व्यापार विवाद का अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई बाजारों पर काफी बुरा असर पड़ा है। निवेशक जोखिम वाली संपत्तियों से निकल कर सुरक्षित निवेश का रुख कर रहे हैं।
इस बीच बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,470.35 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,355.72 पर खुल कर 35,338.09 के निचले स्तर तक फिसला। 10 बजे के करीब सेंसेक्स 28.34 अंक या 0.08% बढ़त के साथ 35,498.69 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,762.45 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,742.70 पर खुल कर 8.80 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 10,771.25 पर है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में स्थिति नकारात्मक है। बीएसई मिडकैप में 0.14% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.29% की गिरावट है। जबकि निफ्टी मिड 100 0.32% और निफ्टी स्मॉल 100 0.62% की कमजोरी दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 27 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 13 शेयरों में मजबूती है। (शेयर मंथन, 26 जून 2018)
Add comment