शेयर मंथन में खोजें

कल्पतरु प्रोजेक्ट को अलग-अलग कारोबार के लिए 3244 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में से एक कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड यानी केपीआईएल (KPIL) को 3244 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

 कंपनी को यह ऑर्डर उसकी ज्वाइंट वेंचर कंपनी के साथ मिला है। कंपनी को अलग-अलग कारोबार के लिए ऑर्डर मिले हैं। बिल्डिंग और फैक्टरीज कारोबार के लिए ऑर्डर मिले हैं। केपीआईएल को मिलाकर देखें तो यह डिजाइन और बिल्डिंग कारोबार के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इसके तहत कंपनी को दक्षिण भारत में बड़े आकार के आवासीय इमारतें बनानी है। यह कंपनी के कारोबार के डायवर्स पोर्टफोलियो में बढ़ती क्षमता को दर्शाता है। इस आवासीय प्रोजेक्ट्स का बिल्डअप एरिया 1.3 करोड़ वर्ग फुट है। कंपनी को यह ऑर्डर नामी रियल एस्टेट डेवलपर से मिला है।इसके अलावा कंपनी को अंडरग्राउंड मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के डिजाइन और निर्माण के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी इसके जरिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कारोबार में भी उतर रही है। इसके लिए टीबीएम टनलिंग कारोबार में अवसर तलाशेगी। वहीं कंपनी को ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार के लिए विदेश से ऑर्डर मिला है।

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इन्टरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष महनोत ने कहा कि हमें कंपनी को अलग-अलग कारोबार के लिए मिले ऑर्डर की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है। कंपनी के रेल टनलिंग प्रोजेक्ट में प्रवेश करना सस्टेनेबल अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मनीष महनोत के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में अब तक 17,685 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं, जो कंपनी के भविष्य में मजबूत वृद्धि की ओर इशारा करते हैं। कंपनी का शेयर बीएसई पर 7.85% चढ़ कर 709.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"