शेयर मंथन में खोजें

Edity Therapeutics में हिस्सा खरीद के जरिए बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रवेश करेगी डॉ रेड्डीज

फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज ने Edity Therapeutics में हिस्सा खरीदेगी।

 हिस्सा खरीद पर कंपनी 20 लाख डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी ने रणनीतिक कदम के जरिए 29 दिसंबर को जानकारी दी कि बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में प्रवेश कर रही है। इसी के तहत कंपनी Edity Therapeutics में 6.46% हिस्सा खरीद रही है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की सब्सिडियरी डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज इंक ने Edity Therapeutics के 10.1 लाख प्रेफर्ड A-1 शेयर का अधिग्रहण करेगी। आपको बता दें कि Edity Therapeutics इजरायल की एक बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है।

Edity Therapeutics एक डेवलपमेंट स्टेज बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है जिसने प्लैटफॉर्म तकनीक विकसित कर पहचान बनाई है जिसने इम्यून सेल के जरिए थेरेपेटिक प्रोटीन की डिलीवरी करने में सक्षम है। इसके अलावा कंपनी के प्लैटफॉर्म पर जीन एडिटिंग, रेयर जेनेटिक डिसॉर्डर, कैंसर और सूजन से जुड़ी सुविधाएं शामिल हैं। डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज इंक के निवेश से Edity Therapeutics को मजबूती मिलेगी। इस फंड्स का इस्तेमाल सुरक्षा और असरदार आंकलन के लिए प्री-क्लिनिकल स्टडीज पेटेंट फाइलिंग्स के जरिए इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज सुरक्षा के साथ लाइसेंसिंग के अवसरों की तलाश, नए करार के जरिए दूसरे मार्केट में प्रवेश कर व्यावसायिक गतिविधियां बनाने पर होगा। खास बात यह है कि इसके लिए अतिरिक्त सरकारी मंजूरी की जरूरी नहीं है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.86% गिरकर 5797.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"