रक्षा मंत्रालय ने आज दो कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने जुपिटर वैगंस और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड यानी बीईएमएल (BEML) के साथ करार किया है।
यह करार रक्षा उपकरणों की सप्लाई के लिए किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने पहले करार के तहत जुपिटर वैगंस को 473 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इसके तहत 697 बोगी ओपन मिलिट्री (BOM) वैगंस की सप्लाई करना है। वहीं रक्षा मंत्रालय ने 329 करोड़ रुपये का दूसरा करार किया है। इसके तहत भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को 56 MMME यानी मैकेनिकल माइनफील्ड मार्केटिंग इक्विपमेंट रक्षा मंत्रालय को सप्लाई करनी है। इन उपकरणों को आई-IDDM के तहत खरीदी जाएगी। इन उपकरणों को बनाने के लिए सबसिस्टम को स्वदेशी उत्पादकों से खरीदा जाएगा। इससे स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रक्षा उपकरणों के उत्पादन में निजी कंपनियों की भागीदारी भी बढ़ेगी। बीओएम वैगंस को रिसर्च डिजाइन ऐंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेन (RDSO) की ओर से डिजाइन किया गया है। इस वैगंस का इस्तेमाल भारतीय सेना आर्मी की इकाइयों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए करती है। बीओएम वैगंस का इस्तेमाल हल्के वाहन, आर्टिलरी गन्स, बीएमपी (BMP) और इंजीनियरिंग उपकरणों को ट्रांसपोर्ट करने के लिए किया जाता है। इसे शांति वाले इलाकों से ऑपरेशनल इलाकों में ले जाया जाता है। बीईएमएल का शेयर 3.19% चढ़ कर 2905 रुपये प्रति शेयर और जुपिटर वैगंस 4.99% चढ़ कर 333.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 04 जनवरी 2024)
Add comment