सरकारी पावर फाइनेंस कंपनी आरईसी (REC) यानी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
यह करार पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स प्रोजेक्ट्स की फाइनेंस के लिए किया गया है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों कंपनियां संसाधनों और विशेषज्ञताओं को इकट्ठा कर देशभर में आर्थिक विकास को सुलभता से मुहैया कराने की दिशा में काम करेंगे। इस करार के तहत दोनों कंपनियां संयुक्त तौर पर पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक प्रोजेक्ट्स के लिए कर्ज मुहैया कराएंगी। इस करार के तहत लोन तीन साल के लिए दिया जाएगा। पावर मंत्रालय ने बयान जारी कर 3 जनवरी को हुए इस समझौते के बारे में जानकारी दी।
इस समझौते पत्र पर आरईसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विवेक कुमार देवांगन और बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक देवदत्ता चंद ने हस्ताक्षर किए। आरईसी के सीएमडी ने कहा कि पावर सेक्टर की विशेषज्ञता और बैंक के फाइनेंशियल सेक्टर के अनुभव के जरिए प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद दी जाएगी जिससे सामाजिक आर्थिक उन्नति को बल मिलेगा। हाल ही में आरईसी ने रेल विकास निगम लिमिटेड के साथ 5 साल के लिए इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग के लिए 35000 करोड़ रुपये का करार किया है। आरईसी का शेयर 2.94% चढ़ कर 436 रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 2.23% चढ़ कर 238.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 4 जनवरी 2024)
Add comment