दवा कंपनी ल्यूपिन को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए से दवा के लिए मंजूरी मिली है।
कंपनी को Varenicline यानी वेरेनिसिलिन दवा के लिए मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल धूम्रपान की लत को छुड़ाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा ड्राई आई से जुड़ी बीमारी के इलाज में भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। यूएसएफडीए से मंजूरी के बाद कंपनी अमेरिकी बाजार में दवा को उतारेगी। यह दवा दो क्षमता में मौजूद है। इस दवा का डोज 0.5 मिली ग्राम और 1 मिली ग्राम है।यह दवा Chantix यानी चैंटिक्स के जेनरिक संस्करण के समान है। इस दवा की मैन्युफैक्चरिंग फाइजर के पीएफ प्रिज्म सीवी (PF PrismC.V.) करती है। IQVIA MAT के नवंबर 2023 के आंकड़ों के मुताबिक Varenicline दवा की अमेरिकी बाजार में सालाना बिक्री 41.2 करोड़ डॉलर है। ल्यूपिन का शेयर बीएसई पर 0.75% चढ़ कर 1406.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी ने मंगलवार को आंखों की दवा अमेरिकी बाजार में उतारी है। इस दवा का इस्तेमाल मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद होने वाले सूजन को कम करने में किया जाता है।
(शेयर मंथन, 10 जनवरी, 2023)
Add comment