बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का मुनाफा 775 करोड़ रुपये से बढ़कर 1036 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं एनआईआई (NII) यानी ब्याज से शुद्ध आय 24.6 फीसदी बढ़कर 1980 करोड़ रुपये से बढ़कर 2466 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का सकल एनपीए (NPA) यानी ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 2.19% से घटकर 2.04% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं नेट एनपीए 0.23% से घटकर 0.22% पर आ गया है। बैंक की अन्य आय 6.1% बढ़कर 680 करोड़ रुपये रहा है। तीसरी तिमाही के अंत तक प्रोविजनिंग कवरेज रेश्यो 98.40% दर्ज हुआ है। वहीं 31 दिसंबर तक कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.85% हो गया है। बैंक की ओर से एनपीए के लिए की गई प्रोविजनिंग सालाना आधार पर 539 करोड़ रुपये से बढ़कर 581 करोड़ रुपये हो गया है। NIM यानी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.89% से बढ़कर 3.95% हो गया है। ग्रॉस लोन 20.2% बढ़कर 1.88 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक का कासा रेश्यो यानी CASA रेश्यो 50.19% दर्ज हुआ है। बैंक का शेयर बीएसई पर 0.89% गिर कर 49.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 16 जनवरी 2023)
Add comment