शेयर मंथन में खोजें

HDFC Bank के कमजोर नतीजों ने बनाया दबाव, बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में चीन की GDP यानी सकल घरेलू उत्पाद 5.2% रही।

 लंबे वीकेंड के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट देखी गई। डाओ 230 अंक फिसलकर बंद हुआ तो नैस्डेक की 6 दिनों की तेजी पर विराम लगा। यूरोप में 0.25-0.5% तक की गिरावट रही। गिफ्ट निफ्टी की करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई।

7 मार्च 2022 के बाद बैंक निफ्टी में 2000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। कमजोर बाजार में एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान किसी एक सत्र में 23 मार्च 2023 के बाद इतना गिरा है। वहीं बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 4.53 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। अनुमान से कम जीडीपी आने से मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला। वहीं प्रतिशत के आधार पर सेंसेक्स में पिछले 18 महीनों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखने को मिला। आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक 3.6%, ऐक्सिस बैंक 3.5%, ICICI बैंक 3% और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,429 का निचला स्तर छुआ, वहीं 72,485 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,550 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,851 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45,979 का निचला स्तर छुआ वहीं 47,213 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 2.23% या 1628 अंक गिर कर 71,501 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 2.09% या 460 अंक गिर कर 21,572 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 4.28% या 2060 अंक गिर कर 46,064 पर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक (HDFC) 8.5%, टाटा स्टील 4.2%, कोटक बैंक 4% और हिन्डाल्को 3.60% तक के भारी गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल (HCL) टेक 1.4%, एसबीआई लाइफ 1%, टीसीएस (TCS) 0.7% और LTI माइंडट्री 0.7% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में कैपरी ग्लोबल रहा जिसमें 3.03% तक की तेजी देखने को मिली। नतीजों, शेयर विभाजन, फंड जुटाने पर 27 जनवरी को बोर्ड बैठक है। आईईएक्स (IEX) पर आज भारी दबाव देखने को मिला और शेयर 10.5% तक की गिरावट देखने को मिली। सरकार के मार्केट कपलिंग योजना को जल्द लागू करने के फैसले से दबाव दिखा। वहीं कोचीन शिपयार्ड में 7% तक की तेजी देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिप रिपेयर सुविधा का उद्घाटन किया। कमजोर बाजार में भी बेहतर नतीजे से आईसीआईसीआई (ICICI) लोम्बार्ड में 5.5% तक का उछाल देखने को मिला। 

वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें SAIL रहा जिसमें 5.3% की गिरावट देखने को मिली। वहीं जोमैटो में 5% तक की कमजोरी देखने को मिली। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया में 4% तक की कमजोरी रही। साथ ही टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन में 4.4% तक की गिरावट देखने को मिली । जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) 10%, ड्रेजिंग कॉर्प 8%, आईआरएफसी (IRFC) 6% और अवंती फीड्स 5.3% तक की तेजी के साथ बंद हुए। एलआईसी (LIC) का शेयर आज रिटेल निवेशकों के 904 रुपये के ब्रेक इवेन के स्तर के पार पहुंचा। आज मार्केट कैप के लिहाज से लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन भारतीय स्टेट बैंक से (SBI) से भी आगे निकल गई। प्रीकॉल में 5.7% इक्विटी का सौदा देखने को मिला।

(शेयर मंथन, 17 जनवरी 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"