इन्फ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो की सब्सिडियरी को महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है। कंपनी को भारत और ओमान से ऑर्डर मिला है।
लार्सन ऐंड टूब्रो कंस्ट्रक्शन के बिल्डिंग और फैक्ट्रीज कारोबार को 1000-2500 करोड़ रुपये के रेंज में ऑर्डर मिला है। बिल्डिंग और फैक्ट्रीज के आवासीय कारोबार को महाराष्ट्र सरकार के गवर्मेंट प्लानिंग ऐंड डेवलपमेंट अथॉरिटी से ऑर्डर मिला है। इसके तहत ईडब्लूएस (EWS) हाउसिंग का निर्माण करना है। ऑर्डर के तहत कंपनी को नवी मुंबई में 14 टावर्स सहित जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी विकसित करना है। कंपनी को सिविल स्ट्र्क्टर के काम के तहत डिजाइन और निर्माण भी शामिल है। साथ ही फिनिशिंग और दूसरे बाहरी विकास का भी काम है। इस प्रोजेक्ट को 42 महीने में पूरा करना होगा। इसके अलावा कंपनी को ओमान (मस्कट) से मिक्सड यूज्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। इसके तहत 3 स्टार होटल का निर्माण करना है। इसमें 80 होटल रूम का निर्माण करना है। साथ ही 101 सर्विस अपार्टमेंट के अलावा 23 आवासीय अपार्टमेंट और ऑफिस ब्लॉक का निर्माण शामिल है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.059% गिरकर 3571.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 17 जनवरी 2023)
Add comment