निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक एचडीएफसी (HDFC) बैंक ने तीसरी तिमाही के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए हैं। बैंक के मुनाफे में 33.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बैंक का मुनाफा 12259.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 16372.5 करोड़ रुपये हो गया है। ब्याज से शुद्ध आय में 23.9% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 22987.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 28471.3 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का प्रोविजन सालाना आधार पर 50.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2806.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 4216.6 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 45.2% की वृद्धि के साथ 2903.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 4216.6 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बैंक ने 1220 करोड़ रुपये का कंटींजेट प्रोविजनिंग भी की है। सकल एनपीए (NPA) तिमाही आधार पर 1.34% से घटकर 1.26% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.35% से घटकर 0.31% के स्तर पर आ गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4% के स्तर पर बिना बदलाव के बरकरार है। बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 19.5% से घटकर 18.4% हो गया है। बैंक ने शाखा विस्तार की योजना में कटौती की है। वित्त वर्ष 2024 में 1500 शाखा खोलने के पहले लक्ष्य को घटाकर 1000 करने की बात कही है। बैंक के मुताबिक 500 से लेकर 550 शाखाएं पाइपलाइन में हैं। बैंक का फोकस रिटेल डिपॉजिट पर है। कमजोर नतीजों से बैंक का शेयर 8.46% गिर कर 1536.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। 23 मार्च 2020 के बाद किसी एक सत्र में इंट्राडे कारोबार में सबसे बड़ी गिरावट है। बैंक के मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
(शेयर मंथन, 17 जनवरी 2023)
Add comment