शेयर मंथन में खोजें

तीसरी तिमाही में एलटीआई माइंडट्री के मुनाफे में 0.6% की मामूली बढ़ोतरी

आईटी कंपनी एलटीआई माइंडट्री ने तीसरी तिमाही के नतीजे बुधवार को जारी कर दिए हैं। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 0.6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कंपनी का मुनाफा 1162 करोड़ रुपये से बढ़कर 1169 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय में 1.3% की बढ़त देखी गई है। कंपनी की आय 8905 करोड़ रुपये से बढ़कर 9017 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के EBIT में 2.5% की गिरावट देखने को मिली है। EBIT 1423 करोड़ रुपये से घटकर 1387 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। तीसरी तिमाही में डॉलर आय में 0.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। डॉलर आय 107.55 करोड़ से बढ़कर 108.37 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी का मार्जिन 16% से घटकर 15.4% हो गया है। कंपनी की अन्य आय 53.8 फीसदी बढ़कर 143 करोड़ रुपये से बढ़कर 220 करोड़ रुपये हो गई है। कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म में आय में वृद्धि तिमाही आधार पर 0.7% रही है। तीसरी तिमाही के अंत तक कर्मचारियों की संख्या में 1061 की कमी देखने को मिली है।
कंपनी ने तीसरी तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर जीता है जो करीब 150 करोड़ डॉलर रहा है। वहीं एट्रिशन रेट भी तिमाही आधार पर 15.2% से घटकर 14.8% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के BFSI कारोबार में 1.6% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं हाईटेक, मीडिया और एंटरटेनमेंट कारोबार में 3.1 फीसदी की गिरावट देखी गई है। हालाकि मैन्युफैक्चरिंग कारोबार में 14.2 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। रिटेल, सीपीजी, ट्रैवल, ट्रांसपोर्ट और हॉस्पिटैलिटी कारोबार में 3.4 फीसदी की कमी हुई है। वहीं हेल्थकेयर, लाइफसाइंसेज और पब्लिक सर्विस कारोबार में 1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के उत्तरी अमेरिका कारोबार में 0.2% की गिरावट रही है, वहीं यूरोपीय कारोबार में 4.8% की गिरवट देखने को मिली है। वहीं विश्व के बाकी देशों में कारोबार में 14.6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कमजोर नतीजों से एलटीआई माइंडट्री का शेयर 11% गिर कर बंद हुआ।
                                         

(शेयर मंथन, 18 जनवरी, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"