देश की सबसे बड़ी पेंट उत्पादन करने वाली कंपनी एशियन पेंट्स ने तीसरी तिमाही के नतीजे बुधवार को जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 34% बढ़ा है।
कंपनी का मुनाफा 1097 करोड़ रुपये से बढ़कर 1450 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 5% की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी की आय 8637 करोड़ रुपये से बढ़कर 9103 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 28% की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 1611 करोड़ रुपये से बढ़कर 2056 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के मार्जिन में भी वृद्धि देखने को मिली है। मार्जिन 19% से बढ़कर 22.58% हो गया है। कंपनी का घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 12% रहा है। कंपनी के मुताबिक त्योहारी सीजन के लंबा होने से वृद्धि को बल मिला है। हालाकि तिमाही के बाद के दिनों में मांग में थोड़ा धीमापन देखने को मिला है। कंपनी के इंडस्ट्रियल कारोबार में दहाई अंकों में वृद्धि रही है। वहीं डेकोरेटिव सेगमेंट में वृद्धि 5.5% रही है। सालाना आधार पर ग्रॉस मार्जिन में 500 बेसिस प्वांइट्स की वृद्धि के साथ 43.6% रही वहीं तिमाही आधार पर इसमें 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी रही है। कंपनी को आगे भी मजबूत बिक्री जारी रहने की उम्मीद है। कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार में मुनाफे के पीछे मिडिल-ईस्ट और अफ्रीका में वृद्धि रही है। कंपनी का शेयर बीएसई पर गुरुवार को 2.42% गिर कर 3163.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 18 जनवरी 2023)
Add comment