IDFC फर्स्ट बैंक ने शनिवार को तीसरी तिमाही ने नतीजे जारी किए है। कंपनी के मुनाफे में 18.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 605 करोड़ रुपये से बढ़कर 716 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी को ब्याज से शुद्ध आय में 30.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बैंक का NII 3285 करोड़ रुपये से बढ़कर 4286 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर बैंक का सकल एनपीए (NPA) 2.11% से घटकर 2.04% हो गया है। सकल एनपीए 3747.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 3775.8 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए बिना बदलाव के 0.68% पर बरकरार है। सालाना आधार पर प्रोविजन 450 करोड़ रुपये से बढ़कर 655 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर प्रोविजन में 45.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 528 करोड़ रुपये से बढ़कर 655 करोड़ रुपये हो गया है। ग्राहकों के जमा में 42.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 1.23 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कासा यानी (CASA) डिपॉजिट में 28.6 फीसकी की वृद्धि हुई है और यह 66,498 करोड़ रुपये हो गया है। रिटेल जमा में भी 46.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.73 फीसदी रहा है। शुक्रवार को बैंक का शेयर 1.48 फीसदी चढ़ कर 87.67 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 21 जनवरी, 2023)
Add comment