शेयर मंथन में खोजें

तीसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 67 फीसदी बढ़ा

सीमेंट की दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के मुनाफे में 67 फीसदी या 1.6 गुना बढ़ा है।

 कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफा 1063 करोड़ रुपये से बढ़कर 1775 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 8 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी की आय 15,521 करोड़ रुपये से बढ़कर 16740 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 39.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 2336 करोड़ रुपये से बढ़कर 3255 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है।वहीं कंपनी का मार्जिन 15.1% से बढ़कर 19.4% हो गया है। कंपनी के मुताबिक तीसरी तिमाही में घरेलू क्षमता इस्तेमाल 77% रहा है। कंसोलिडेटेड आधार पर सेल्स वॉल्यूम 6% बढ़ा है। तीसरी तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज की है। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। भारतीय कारोबार के लिए कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA 1208 रुपये प्रति टन रहा है। यह सालाना आधार पर 34 फीसदी जबकि तिमाही आधार पर 27 फीसदी बढ़ा है। प्राइस रियलाइजेशन में भी सुधार देखने को मिला है। तिमाही आधार पर इसमें 2.1 फीसदी जबकि सालाना आधार पर 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अच्छे नतीजों से शेयर 2.04% चढ़ कर 10093.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।  

(शेयर मंथन, 19 जनवरी, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"