आईसीआईसीआई बैंक ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए है। कंपनी के मुनाफे में 23.6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 8312 करोड़ रुपये से बढ़कर 10271.5 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं बैंक के ब्याज से शुद्ध आय में 13.4% फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बैंक का NII 16,465 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,678.5 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर बैंक का सकल एनपीए (NPA) 2.48% से घटकर 2.30% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.43% से बढ़कर 0.44% के स्तर पर पहुंच गया है। सालाना आधार पर प्रोविजन में 53.5% की गिरावट देखने को मिली है। प्रोविजन 2257.4 करोड़ रुपये से घटकर 1049.4 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 80.1% की वृद्धि देखने को मिली है। प्रोविजन 582.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1049.4 करोड़ रुपये हो गया है। कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो तिमाही आधार पर 16.07% से घटकर 14.61% के स्तर पर आ गया है। बैंक ने आरबीआई के AIF यानी अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड पर जारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए एकमुश्त 627 करोड़ रुपये की अतिरिक्त प्रोविजनिंग की है। सालाना आधार पर नया एनपीए 4.2 फीसदी की गिरावट के साथ 5723 करोड़ रुपये से 5482 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर नए एनपीए में 17 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 4687 करोड़ रुपये से बढ़कर 5482 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के रिटेल लोन में 21.4 फीसदी की वृद्धि हुई है। तीसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 4.53% से घटकर 4.43% रह गया है। बैंक का शेयर 1.90% चढ़ कर 1027.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 23 जनवरी, 2023)
Add comment