ऐक्सिस बैंक ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। ऐक्सिस बैंक के मुनाफे में 3.7% की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का मुनाफा 5853 करोड़ रुपये से बढ़कर 6071 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में 9.4% की वृद्धि हुई है। NII 11459 करोड़ रुपये से बढ़कर 12532 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर प्रोविजन में 28.5% की कमी आई है और यह 1438 करोड़ रुपये से घटकर 1028 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार में प्रोविजन में 26.2% की बढ़ोतरी हुई है और यह 814 करोड़ रुपये से घटकर 1028.3 करोड़ रुपये हो गया है। तीसरी तिमाही में लोन में वृद्धि 22% रही है। घरेलू स्तर पर लोन में बढ़ोतरी 25% की रही है। जमा वृद्धि 18% देखने को मिली। वहीं फी से होने वाली आय 29% बढ़ी है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए (NPA) 1.73% से घटकर 1.58% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.36% के स्तर पर बिना बदलाव के बरकरार है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.11% से घटकर 4.01% के स्तर पर आ गया है। बैंक का कासा रेश्यो यानी CASA 43% से घटकर 42% हो गया है। बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 17.84% से घटकर 16.63% हो गया है। बैंक के फंड्स की लागत में वृद्धि देखने को मिली है। फंड लागत 5.17% से बढ़कर 5.35% के स्तर पर आ गया है। क्रेडिट कार्ड से खर्चे में सालाना आधार पर 79% की बढ़ोतरी हुई है, वहीं तिमाही आधार पर 13% की बढ़ोतरी हुई है। मैनेजमेंट का मानना है कि इंडस्ट्री के मुकाबले 4-6 फीसदी ज्यादा की ग्रोथ हासिल करेगी। लिक्विडिटी के साथ डिपॉजिट वृद्धि सिस्टम के लिए चुनौती है। ऐक्सि बैंक का शेयर 2.76% 1059.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 24 जनवरी, 2023)
Add comment