एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए है। कंपनी के मुनाफे में 4.5% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 392.8 करोड़ रुपये से गिर कर 375.2 करोड़ रुपये रह गया है।
वहीं बैंक के ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में 14.9% फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बैंक का NII 1152.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1324.9 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर बैंक का सकल एनपीए (NPA) 1.91% से बढ़कर 1.98% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.60% से बढ़कर 0.68% के स्तर पर पहुंच गया है। सालाना आधार पर प्रोविजन में 4.9 गुना की बढ़ोतरी हुई है। प्रोविजन 32.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 158.9 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 39% की वृद्धि हुई है। तिमाही आधार पर प्रोविजन 114.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 158.9 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.55% के स्तर पर बरकरार है। तीसरी तिमाही में स्लिपेजेज यानी नए एनपीए में 74.5% की बढ़ोतरी हुई है। सालाना आधार पर यह 74.5% बढ़कर 231 करोड़ रुपये से बढ़कर 403 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर नए एनपीए 15.5% बढ़कर 349 करोड़ रुपये से बढ़कर 403 करोड़ रुपये हो गया है। रिटर्न ऑन इक्विटी 15.2% से घटकर 12.5% के स्तर पर पहुंच गया है। रिटर्न ऑन एसेट 2% से घटकर 1.5% हो गया है। तिमाही आधार पर फंड लागत में 6.9% की वृद्धि हुई है। कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 20.8% दर्ज हुआ है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर शुक्रवार को 3.70% गिर कर 710 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 28 जनवरी, 2023)
Add comment