चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनेंस ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए है। कंपनी के मुनाफे में 28% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 684.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 876.2 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं बैंक के ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में 35.8% फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बैंक का NII 1598.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 2170.9 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर बैंक का सकल एनपीए (NPA) 2.96% से घटकर 2.82% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 1.58% से घटकर 1.57% के स्तर पर पहुंच गया है। सालाना आधार पर प्रोविजन में 15.2% की बढ़ोतरी हुई है। प्रोविजन 2347 करोड़ रुपये से बढ़कर 2704 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 0.6% की वृद्धि हुई है। तिमाही आधार पर प्रोविजन 2689 करोड़ रुपये से बढ़कर 2704 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 7.4% के स्तर पर बरकरार है। रिटर्न ऑफ इक्विटी 20.6% से घटकर 20.3% के स्तर पर पहुंच गया है। रिटर्न ऑन एसेट 3.8% से घटकर 3.3% हो गया है। कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 19.37% दर्ज हुआ है। बैंक के कुल डिस्बर्समेंट में 27% की वृद्धि हुई है। व्हीकल फाइनेस डिस्बर्समेंट में 18% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं होम लोन डिस्बर्समेंट में 48% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कंपनी के नए कारोबार में 33% की वृद्धि हुई है। वहीं एयूएम (AUM) यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट 36% बढ़कर 1.41 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बोर्ड ने 1.30 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 31 मार्च 2024 है। चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनेंस का शेयर शुक्रवार को 1.75% गिर कर 1224 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 28 जनवरी, 2023)
Add comment