अदाणी ग्रीन एनर्जी ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 32% की गिरावट देखने को मिली है।
कंपनी का कंसो मुनाफा 475 करोड़ रुपये से घटकर 325 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं कंपनी की आय में 29 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की आय 3551 करोड़ रुपये से बढ़कर 4562 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 3.4 फीसदी की वृद्धि हुई है। कामकाजी मुनाफा 1477 करोड़ रुपये से बढ़कर 1527 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में भी गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 41.6% से घटकर 33.5% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी की आय और कामकाजी मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह 1154 मेगा वाट नई क्षमता के जुड़ने के कारण संभव हो सका है। साथ ही क्षमता इस्तेमाल में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने 8000 मेगा वाट के मैन्युफैक्चरिंग के लिए पावर परचेजिंग एग्रीमेंट किया हुआ है। इसके लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से टेंडर लाया गया था। कंपनी के पास फिलहाल कुल 19,834 मेगा वाट का पावर परचेज एग्रीमेंट किया हुआ है। कंपनी का शेयर 3.11% चढ़ कर 1716.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि अदाणी ग्रीन एनर्जी देश में सबसे ज्यादा रिन्युएबल एनर्जी उत्पादन करने वाली कंपनी है।
(शेयर मंथन, 29 जनवरी 2024)
Add comment